Rajasthan Weather: Drizzling rain in many districts since late nigh | Rajasthan Weather: देर रात से कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर, 15 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

जयपुरPublished: Feb 04, 2024 12:17:19 pm
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Weather
जयपुर. उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का असर अब राजस्थान के मौसम में भी नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है। हालांकि दिन में मौसम शुष्क रहा है, लेकिन बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को आज सुबह घर में दुबकने पर विवश कर दिया है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के 15 जिलों में हल्की बारिश होने और कुछ इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी दी है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 5 फरवरी से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। 5 फरवरी को प्रात: के समय कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने व 6 फरवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।