Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में 50 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन 25 जिलों में बारिश की संभावना – thunderstorms strong winds light rain expected in these 25 Rajasthan districts cyclonic circulations western disturbances IMD Weather Forecast

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में बुधवार को राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, बीकानेर-चित्तौड़गढ़ में 45 डिग्री, गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से एक मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
दो और तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी जारी रहेंगी. राज्य में दो मई से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. जाहिर है भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
इन जिलों में बारिश की संभावनामौसम विभाग के मुताबिक, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, और सलूंबर, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, और सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू और सीकर में हल्की बारिश होने की संभावना है.
जैसलमेर में अचानक बदला मौसम का मिजाजइधर, सरहदी जिले जैसलमेर में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. बुधवार शाम चानक आसमान से राहत की बूंदे गिरने से हर किसी ने राहत महसूस की. लोगों को गर्मी से निजात मिली. बूंदाबांदी से तापमान में हल्की गिरावट आई है.पिछले कई दिनों से हीटवेव से आमजन परेशान था. ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंधी के साथ बूंदाबादी हुई.