Rajasthan Weather: 22 अगस्त से राजस्थान में सैलाब? घूमड़-घूमड़ के बरसेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश
हाइलाइट्स
राजस्थान में 22 अगस्त से मानसून की एक बार बढ़ेगी रफ्तार.22 अगस्त को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट.
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अब एक बार फिर मानसून की एंट्री होने वाली है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 अगस्त से मानसून राजस्थान में फिर से रफ्तार पकड़ने वाला है. मानसून का पहला दौर 25 जून से शुरू हुआ था. इस दौरान खूब जमकर बारिश हुई. कई जिलों में बाढ़ का संकट गहरा गया. अब तक प्रदेश में 19 जिलों में अत्यधिक बारिश, 14 जिलों में सामान्य से अधिक, 8 जिलों में सामान्य और 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है.
हालांकि पश्चिमी राजस्थान में इस बार बारिश का असर कम देखने को मिला है. लेकिन अब एक बार फिर आ रहे मानसून से ये इलाका भी पानी से लबालब भरने वाला है. राजस्थान में 24, 25 और 26 अगस्त को कोटा व उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि बाकी इलाकों में सामान्य बारिश होगी. वहीं 20 अगस्त के मौसम की बात करें तो कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. वहीं बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में आगामी 4-5 दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. 23 से 26 अगस्त के दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में पुनः भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है.
वहीं 24-25 अगस्त के दौरान अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 20 और 21 अगस्त को किसी तरह का भी अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं 22 अगस्त को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालवाड, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, उदयपुर में मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 07:08 IST