Rajasthan
Rajasthan Weather Mood Changed Patients Number Increased Due to Virus Trend Change Keep these things in Mind | मौसम का बदला मिजाज, वायरस के बदले ट्रेंड से मरीजों की संख्या बढ़ी, इन बातों का रखें खयाल

Rajasthan Weather Changed : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जिस वजह से वायरस की चाल भी कुछ बदली नजर आ रही है। घर-घर बीमार-मरीजों में मिल रहे निमोनिया, खांसी, सर्दी, जुकाम के लक्षण। इन बातों का रखें ख्याल।
मौसम लगातार बदल रहा है। जिस वजह से राजस्थान के जिलों में तापमान भी बदल रहा है। तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का असर जनता की सेहत पर देखने को मिल रहा है। इस कारण घर-घर में बीमार मिल रहे हैं। स्थिति यह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई सर्दी, जुकाम, खांसी, निमोनिया आदि शिकायतें लेकर जयपुर के सरकारी व निजी अस्पताल में पहुंच रहे हैं। कई गंभीर हालत में भी लाए जा रहे हैं जिन्हें भर्ती करवाना पड़ रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं।
सामान्य दिनों में जहां मेडिसिन विभाग की ओपीडी 1500 से 1800 तक चल रही थी, वही अब बढ़कर 2500 तक पहुंच गई है। ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीजों में लंबे समय से खांसी, निमोनिया, गले में दर्द, संक्रमण, जकड़न, आंख-नाक से पानी आना, अस्थमा, एलर्जी, सांस संबंधी दिक्कतें पाई जा रही हैं।