Rajasthan
Rajasthan weather news: heavy rain alert in baran and chittorgarh | Rajasthan Weather: तेज बारिश से मंडी में रखा घनिया बहा, किसान की आंखों से बहे आंसू, देखें वीडियो
जयपुरPublished: Jun 02, 2023 09:40:24 pm
Rajasthan Weather: बारां में तेज हवाओ के साथ करीब आधे घंटे की तेज बरसात होने से जनजीवन अस्तव्यस्त, मंडी में जिन्सो के कटटे पानी में डूबे, 40 बोरी धनिएं का डेर पानी में बहा
जयपुर। जून माह में मौसम अपने रंग बदल रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को जहां तेज धूप रही वहीं, बारां, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे। शाम को अचानक मौसम पलटा। तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 30 मिनट तक बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधंड और बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे हीटवेव चलने के आसार नहीं रहेंगे।