Rajasthan Weather News…Weather Update.. | Weather Update- गर्मी के तेवर हुए तीखे दिन के पारे में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 09:14:32 pm
Weather News- राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म होने के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं और पारे में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। बाड़मेर 37.2 डिग्री, जैसलमेर 36.9 डिग्री, बीकानेर 36.3 डिग्री,, चूरू 35.6 डिग्री,जालौर 36.0 डिग्री और श्रीगंगानगर 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए हैं।
Weather Update- गर्मी के तेवर हुए तीखे दिन के पारे में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी,Weather Update- गर्मी के तेवर हुए तीखे दिन के पारे में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी,Weather Update- गर्मी के तेवर हुए तीखे दिन के पारे में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी
Weather News- राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म होने के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं और पारे में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। बाड़मेर 37.2 डिग्री, जैसलमेर 36.9 डिग्री, बीकानेर 36.3 डिग्री,, चूरू 35.6 डिग्री,जालौर 36.0 डिग्री और श्रीगंगानगर 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए हैं।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के कम होते ही आने वाले तीन.चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना हैं और अधिकतम पारा दो से चार डिग्री तक बढऩे के आसार है।इसके बाद फिर 13-14 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे फिर से मौसम में बदलाव आएगा और राज्य में फिर से बरसात, आंधी और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिलेगा।