Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, आज से शुरू हो सकती है बारिश, जाने कैसी रहेगी आगे की स्थिति

Last Updated:February 26, 2025, 07:32 IST
Jaipur Weather Update Today: अब प्रदेश के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं आज मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में बारिश का अनुमान जताया है.
राजस्थान में हो सकती है बारिश
हाइलाइट्स
बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना है.राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.27 फरवरी से 1 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना.
जयपुर:- प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा हैं. इसके चलते गर्मी का असर बढ़ गया है. सुबह शाम भी सर्दी का असर अब बेहद कम रह गया है. मंगलवार को फलौदी और जालौर में दिन का तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया. अब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. सीमावर्ती जिलों में तापमान ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं राजधानी जयपुर में भी मंगलवार को दिन में तेज धूप रही और गर्मी का अहसास हुआ. हालांकि दोपहर बाद अचानक बादल छा गए और गर्मी का असर कम हो गया. यहां अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया..
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 30.3 डिग्री, जयपुर में 29.5 डिग्री, सीकर में 28.0 डिग्री, कोटा में 30.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.3 डिग्री, बाड़मेर में 35.0 डिग्री, जैसलमेर में 34.1 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री, बीकानेर में 32.0 डिग्री, चूरू में 30.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 14.5 डिग्री, जयपुर में 16.3 डिग्री, सीकर में 15.0 डिग्री, कोटा में 14.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.0 डिग्री, बाड़मेर में 18.7 डिग्री, जैसलमेर में 17.8 डिग्री, जोधपुर में 15.6 डिग्री, बीकानेर में 18.5 डिग्री, चूरू में 14.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 15.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने दी जानकारी मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से बीकानेर संभाग, जयपुर और भरतपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना हैं. बाकी अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में बुधवार को भी दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 07:32 IST
homerajasthan
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, आज से शुरू हो सकती है बारिश, जानें डिटेल