युवराज सिंह के पापा बनना चाहते हैं पाकिस्तान के कोच, योगराज के भीतर क्यों जागी ऐसी ख्वाहिश?

Last Updated:February 26, 2025, 07:46 IST
Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गए, जबकि भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री मारी. पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन पर योगराज सिंह ने तंज कसा है.
Champions Trophy 2025: योगराज सिंह ने पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा जताई है.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान का कोच बनना चाहते हैं पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंहकहा- मैं पाकिस्तान जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी कर दूंगाखुद की एकेडमी चलाते हैं युवराज के पिता योगराज सिंह
नई दिल्ली: अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने एक और अजीबोगरीब बात कह दी है. युवराज सिंह के पिता योगराज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है. दरअसल, योगराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन पर कटाक्ष किया है.
भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे खेलने वाले योगराज सिंह ने कहा कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वह पाकिस्तानी टीम को फिर से पटरी पर ला सकते हैं. उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को चुनौती देते हुए कहा कि वे आलोचना करने के बजाय टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएं. योगराज सिंह अपनी क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं, जहां अर्जुन तेंदुलकर भी ट्रेनिंग ले चुके हैं.
भूखा मरेगा पाकिस्तानी क्रिकेट, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारते ही कटोरा थामने की नौबत
योगराज ने स्पोर्ट्सनेक्स्ट से कहा, ‘वसीम जी आप वहां क्या कर रहे हैं…कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं. अपने देश वापस जाएं और इन खिलाड़ियों का एक कैंप लगाएं. मैं देखना चाहता हूं कि आप में से कौन पाकिस्तान को विश्व कप जीता सकता है. मैं जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी कर दूंगा, तुम याद रखोगे.”
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है पाकिस्तान1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा किसी ने सोचा नहीं था. शुरुआती मुकाबलों में न्यूजीलैंड और भारत के हाथों करारी हार के बाद अब मेजबानों को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से खेलना है, जिसके रिजल्ट का कोई फर्क नहीं पड़ता.
हार्दिक पंड्या के उंगलियों में फंसा काला पट्टा, क्या है MCP ग्लव्स, इसे क्यों पहनते हैं?
ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड क्वालीफाईन्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल से बाहर हो गए. इस तरह न्यूजीलैंड और भारत ग्रुप ए से आगे बढ़ने वाली दो टीमें बन गईं. भारत अपना पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेलेगा जबकि न्यूजीलैंड 5 मार्च को मैदान में उतरेगा.
पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे ‘गब्बर’, बोला- खिलाड़ियों के लिए आराम भी है जरूरी
पाकिस्तान में मची उथल-पुथलपाकिस्तान के जल्दी बाहर होने से, खासकर अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार के बाद क्रिकेट बिरादरी का कहना है कि पाकिस्तान का स्तर बहुत नीचे गिर गया है. एक क्रिकेट टीम जो कभी टी-20 (2018) और टेस्ट (2016) तथा एकदिवसीय (1990 और 1996) में नंबर एक थी, जिसने 1992 में विश्व कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, आज उसकी तुलना जिंबाब्वे से कैसे की जा रही है?
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 07:43 IST
homecricket
युवराज के पापा बनना चाहते हैं PAK के कोच, योगराज ने वसीम अकरम को जमकर सुनाया