Rajasthan Weather Today: राजस्थान में तूफान और बारिश ने मचाया कहर, हवाओं ने उड़ाए टेंट, अलर्ट जारी

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. कई जिलों में तूफान और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों में कल से तेज बारिश हो रही है. राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर शुक्रवार को रहा. कई जिलों में अंधड़, बारिश के साथ ही ओले गिरे. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर करीब 20 जिलों में दिखा, मेघगर्जन के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली. बीकानेर, हनुमानगढ़ में दोपहर में घना अंधेरा छा गया और तेज बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सर्वाधिक वर्षा रूपवास भरतपुर में 12.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर व डबोक में 43.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान कोटा में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 07 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
जिलेअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानअजमेर37.826.1जयपुर40.025.7सीकर38.822.5कोटा42.529.0चित्तौड़गढ़42.625.1बाड़मेर41.626.2जैसलमेर40.225.4जोधपुर38.026.0बीकानेर40.625.5चूरू41.624.4गंगानगर36.023.6
उदयपुर में देर रात अचानक मौसम ने करवट ली. तेज अंधड़ और धूल भरी हवाओं ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया. तूफानी हवाओं के चलते पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. बादलों की गर्जना के साथ शुरू हुई बारिश ने लोगों को राहत दिलाई, लेकिन तूफान ने पहले ही काफी नुकसान पहुंचा दिया था. शहर के लगभग सभी इलाकों में मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. ग्रामीण क्षेत्रों समेत कई इलाकों में ओलावृष्टि की घटनाएं सामने आई हैं. भारतमाला प्रोजेक्ट क्षेत्र में ओलावृष्टि से कामकाज प्रभावित हुआ है. हालांकि, बारिश से गर्मी से राहत मिलने और तापमान में गिरावट की उम्मीद है.
फ्लाइट डायवर्ट होने से यात्रियों को परेशानीमुंबई-जयपुर इंडिगो फ्लाइट 6E241 को जयपुर में खराब मौसम के चलते जोधपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. यात्री फ्लाइट में ही इंतजार कर रहे हैं. जयपुर में मौसम साफ होने के बाद ही उड़ान भरी जाएगी.
आंधी ने बिगाड़ा जनजीवनभरतपुर शहर और आसपास के इलाकों में तेज अंधड़ और तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवाओं से विद्युत पोल और पेड़ धराशायी हो गए. सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया. कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई. कच्चे मकानों के छप्पर और टीन शेड उड़ने की कई घटनाएं सामने आई हैं.
अजमेर में हवाओं ने उड़ाए शादी के टेंटअजमेर शहर और ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं का कहर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की घटनाएं दर्ज की गई है. पुष्कर में एक शादी समारोह के दौरान तेज हवाओं से टेंट उड़ने से मेहमानों में भगदड़ मच गई. पीसांगन क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो गई है.
करौली में धूल भरी आंधी ने बढ़ाई मुसीबतकरौली में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाए होने के बाद तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई. शहर में धूल का गुब्बारा छा गया. कई स्थानों पर पेड़ गिरने और टीनशेड उड़ने की घटनाएं हुई हैं. मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
प्रशासन की तैयारियांराजस्थान के प्रभावित जिलों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. बिजली विभाग की टीमें आपूर्ति बहाल करने में जुटी हुई है. यातायात व्यवस्था बाधित होने से कई उड़ानें रद्द या देरी से संचालित हो रही हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है.