Rajasthan Weather Update: राजस्थान में खटाखट बरसेंगे बादल, अभी और बिगड़ेंगे हालात, जब जमकर होगी बरसात

हाइलाइट्स
14 अगस्त को नागौर, सीकर, झूंझूनूं और जयपुर में ऑरेंज अलर्ट.अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड, करौली में येलो अलर्ट.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून इस कदर बरस रहा है कि पूरे राज्य में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. आलम यह है कि स्कूलों को बंद करना पड़ रहा है. जगह-जगह सड़कें पानी से लबालब हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. 14 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. वहीं बीकानेर, जोधपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. बारिश का यह सिलसिला 19 अगस्त तक जारी रह सकता है.
आईएमडी के मुताबिक 14 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां 15-16 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में 15 अगस्त तक कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ माध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने 14 अगस्त को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली और श्री गंगानगर में येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात हो सकता है. इसके अलावा नागौर, सीकर, झूंझूनूं और जयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि यहां अतिभारी बारिश हो सकती है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 06:40 IST