Rajasthan Weather Update: Cold in morning and evening | Rajasthan Weather Update: प्रदेश में सुबह-शाम सर्दी का जोर, हल्की बारिश की संभावना

जयपुरPublished: Jan 31, 2024 01:11:18 pm
मौसम केंद्र ने भी आगामी 3 फरवरी तक प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ जिलों में बादल छाने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया है।
जयपुर. प्रदेश में एक दो जिलों को छोकर अधिकांश जिलों में रात में पारा सामान्य से 5 डिग्री तक ज्यादा रेकॉर्ड हो रहा है। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मानों सर्दी फिर से लौटने का प्रयास कर रही है। रहा है। पूरा उत्तर भारत भी घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है, जिसके चलते प्रदेश तक पहुंच रही उत्तरी हवाओं ने भी फिर से सर्दी का अहसास करा दिया है। मौसम केंद्र ने भी आगामी 3 फरवरी तक प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ जिलों में बादल छाने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया है। मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों की दिनचर्या भी बदली है। वहीं दूसरी ओर मौसम बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।