Rajasthan
Rajasthan weather update: Mavath Rain In sikar rain alert in rajasthan | Rajasthan weather update: राजस्थान में यहां हुई मावठ की तेज बरसात, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुरPublished: Jan 24, 2023 09:04:37 pm
Rajasthan weather update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी की बाद फिर मौसम पलट गया है। दिनभर कोहरा छाया रहने के कारण नमी बढ़ गई है मावठ के आसार बढ़ गए लगे है।

Rajasthan weather update: जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी की बाद फिर मौसम पलट गया है। दिनभर कोहरा छाया रहने के कारण नमी बढ़ गई है मावठ के आसार बढ़ गए लगे है। सीकर में मंगलवार शाम मावठ की तेज बरसात हुई। जिसके बाद सर्दी बढ़ गई। दिन के तापमान में गिरावट व रात्रि के पारे में बढ़ोतरी हुई। जयपुर में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, मौसम विभाग ने कई जिलों में मावठ का अलर्ट जारी किया है। मावठ के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।