Rajasthan Weather Update: राजस्थान को भारी बारिश से मिली राहत, 2 सितंबर से फिर शुरू होगा सिलसिला
जयपुर. भारी बारिश से जूझ रहे राजस्थान को अब जाकर राहत मिली है. लेकिन यह राहत अस्थाई है. मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर से मूसलाधार बारिश का दौर फिर शुरू होगा. इस बीच हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है. आगामी 2 सितंबर से कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. राजस्थान में इस बार मानूसन की बारिश औसत से काफी ज्यादा हो चुकी है.
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आज से 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस अवधि में प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा. बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य बना हुआ है. बुधवार को सर्वाधिक तापमान 35 डिग्री फलौदी में दर्ज किया गया है. आज राजधानी जयपुर में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना बना हुआ है.
आज इन पांच जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैमौसम विभाग ने आज शेखवाटी के झुंझुनूं और सीकर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं. इसके अलावा बारिश को लेकर कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है. लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में तापमान 30 डिग्री से नीचे बना हुआ है. इनमें माउंट आबू में तो तापमान 23.0 डिग्री तक पहुंच गया है.
बीसलपुर बांध भी अब भरने के करीब आ गया हैराजस्थान में इस बार बीते बरसों के मुकाबले काफी भारी बारिश हुई है. इससे नदी नालों में पानी की जोरदार आवक हुई है. प्रदेश करीब 250 से ज्यादा बांध लबालब हो चुके हैं. दर्जनों छोटे-बड़े बांधों पर चादर चल चुकी है. कोटा के कोटा बैराज, करौली के पांचना बांध, धौलपुर के पार्वती बांध और झालावाड़ के कालीसिंध बांध समेत कई बांधों के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की गई है. जयपुर की लाइफलाइन टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध भी अब भरने के करीब आ गया है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 07:08 IST