National
Uproar in both houses over security breach in Lok Sabha 15 MPs suspended for entire session | लोकसभा की सुरक्षा को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा, 15 सासंद निलंबित

नई दिल्लीPublished: Dec 14, 2023 04:14:49 pm
Parliament winter session: आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद लोकसभा से 14 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित कर दिया गया है।
लोकसभा की सुरक्षा में सेंघ के मामले में विपक्षी पार्टियों ने आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बायन की मांग की। इस बीच 15 सांसदों को संदन से निलंबित कर दिया गया है। इनमें से 14 लोकसभा से सस्पेंड किए गए हैं, जबकि 1 सासंद को राज्यसभा से निलंबित किया गया है।