Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बूंदों से गिरा तापमान, आज फिर…

जयपुर. राजस्थान में आखिरकार मौसम मिजाज बदल गया और लोगों को नौतपा की प्रचंड गर्मी से आंशिक राहत मिल गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को जयपुर और अलवर समेत कई जिलों में बारिश हुई. वहीं कई इलाकों में आंधी आई. कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे. इसके कारण तापमान गिर गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. जयपुर शहर के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई तो कई इलाके सूखे रह गए. बारिश की बूंदों से हीटवेव से छुटकारा मिल गया. सर्वाधिक गर्म शहर गंगानगर रहा. बाड़मेर में भी गर्मी से राहत मिली रही.
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव के कारण शनिवार को तापमापी पारा नीचे आया है. इससे लोगों को लू के थपेड़ों से आंशिक राहत मिली है. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक गर्म शहर श्रीगंगानगर रहा. वहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. कोटा और बीकानेर संभागों में लू का असर ज्यादा रहा. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जयपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 7.2 डिग्री ऊपर रहा. जयपुर में आज सुबह-सुबह बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. बाड़मेर में तापमान गिरकर 42 डिग्री पर आ गया है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानकोटा- 46.1 डिग्री सेल्सियसकरौली- 45.9धौलपुर- 45.4पिलानी- 44.4वनस्थली- 44.1चूरू- 43.4बीकानेर- 43.4जैसलमेर- 43.0बाड़मेर- 42.0जोधपुर- 41.3
आज भी हैं बारिश के आसारमौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश और आंधी का दौर चलेगा. उसके बाद 4 जून से फिर तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. रविवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं सोमवार को जयपुर, भरतपुर और अजमेर में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकांश भागों में तापमान 45 डिग्री के आसपास रह सकता है. आज गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर और भरतपुर में कहीं-कहीं हीटवेव का भी असर रह सकता है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 07:10 IST