ऑनलाइन गधी का दूध ढूंढ रहे राजस्थानी मर्द, पीते ही बढ़ जाती है मर्दाना ताकत! सामने आई एक मुसीबत

आपने आखिरी बार गधे कब देखे थे? एक समय था जब सामान ढोने के लिए गधों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन समय के साथ गाड़ियां, ऑटो-बाइक आदि आ गए. इस कारण अब लोग इनसे ही सामान ढोने लगे हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. किसी ने ध्यान नहीं दिया और अचानक ही देश और खासकर राजस्थान से गधे गायब होने लगे हैं. इस बात पर सबका ध्यान शारदीय नवरात्र में लगने वाले खलकाणी मेले में गया.
एक समय था जब इस मेले में बीस से पच्चीस हजार गधे बिकने आते थे. किसान और व्यापारी इन गधों को खरीद कर ले जाते थे. लेकिन इस साल जब ये मेला लगाए तो पूरे मेले में मात्र बीस गधे ही आए. इसके बाद सबकी चिंता बढ़ गई है. अचानक इन गधों के गायब होने का क्या राज है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन लोग इसकी अलग-अलग वजह बता रहे हैं.
चीन में है भारी डिमांडयूनाइटेड किंगडम के ब्रुक इंडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक़, गधों के दूध और चमड़े से कई तरह की चीजें बनाई जाती है. इससे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बनाए जाते हैं. इसकी वजह से गधों की चीन में काफी डिमांड है. वहां इन गधों को महंगे दाम में खरीदा जाता है. यही कारण है कि भारत के किसान चोरी-चुपके चीन को ही अपने गधे बेच रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय भारत में मात्र एक लाख बीस हजार गधे ही बचे हैं.
नामर्द कर रहे दूध की तलाशरिपोर्ट में ये भी बताया गया कि गधी का दूध भी काफी डिमांड में है. इससे नामर्दगी का इलाज किया जाता है. दूसरे देश, खासकर चीन में भारत के गधे बेचे जा रहे हैं. राजस्थान के बीकानेर में अब गधों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है. इस कारण इनके संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही देश के कई संस्थानों में भी गधों की नई नस्ल डेवलप करने पर काम चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इनकी संख्या में बढ़त देखने को मिलेगी.
Tags: Ajab Gajab, Bikaner news, Jaipur news, Khabre jara hatke, Shocking news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 13:26 IST