Rajasthan’s 247 Mandis And 600 Pulse Miles Closed – Rajasthan mandi: राजस्थान की 247 मंडियां और 600 दाल मीलें बंद

दालों पर स्टॉक लिमिट ( dal stock limit ) लगाने के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ( Rajasthan Foods Trade Association ) के अन्तर्गत 247 मंडियां और 600 दाल मीलें ( dal mills ) बंद रहेगी। व्यापार बंद की घोषणा भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान पर गई है।
दालों पर स्टॉक लिमिट लगाने के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अन्तर्गत 247 मंडियां और 600 दाल मीलें बंद रहेगी। व्यापार बंद की घोषणा भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान पर गई है।
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अतिरिक्त महामंत्री राजेन्द्र कुमार तांबी ने बताया कि राजस्थान की सभी मंडियां कोटा, अजमेर, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, बारां, अटरू, छबड़ा, केकड़ी, मदनगंज-किशनगढ़, अलवर, खैरथल, खेरली, नदबई, भरतपुर, बयाना, डीग, कामां, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता, जोधपुर, सुमेरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, पदमपुर, करणपुर, अनूपगढ़, घड़साना, गोलूवाला, खाजूवाला, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, संगरिया, सादुलशहर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर आदि सभी मंडियों के संगठनों ने व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापार बंद के कारण लगभग 1700 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होगा। 34 करोड़ रुपए का व्यापारी का मुनाफा तथा 68 करोड़ रुपए की राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान होगा।
सभी प्रांतों के मण्डियों के अध्यक्ष/मंत्रियों को सूचना दे दी गई है और सभी ने अपने स्तर पर व्यापार बंद करने के निर्णय कर लिए हैं। सभी मण्डियों में धरने-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे तथा केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे।