Rajasthan
मैकेनिक की बेटी बढ़ा रही राजस्थान का गौरव, इस खेल में जीत चुकी है कई मेडल

Sikar Handball Player Pooja Success Story: सीकर की रहने वाली पूजा कंवर ने खेल के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करने के निए निरंतर मेहनत कर रही है. पूजा, देश के लिए पांच अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता खेलकर कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में 16 पदक जीत चुकी हैं. पूजा के पिता सुरेन्द्र सिंह खेती के साथ मैकेनिक का काम करते हैं. अभाव के बावजूद हौसले को कमजोर नहीं होने दिया और अब इसका फल भी मिल रहा है.