157 kmph की स्पीड से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज बाहर… केकेआर को आईपीएल से पहले बड़ा झटका, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

Last Updated:March 16, 2025, 23:46 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल से पहले बड़ा झटका लगा है. तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल से बाहर हो गए हैं. केकेआर फ्रेंचाइजी ने उमरान की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को साइन किया है.
उमरान मलिक आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
हाइलाइट्स
उमरान मलिक चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं उमरान की जगह केकेआर ने चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया चेतन सकारिया को 75 लाख रुपये में केकेआर ने अपने साथ जोड़ा
नई दिल्ली. मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल से बाहर हो गए हैं. आईपीएल का आयोजन 22 मार्च से होना है. लीग के शुरू होने से कुछ दिन पहले उमरान का बाहर होना केकेआर के लिए बड़ा झटका है. हालांकि केकेआर ने आनन फानन में उमरान की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. चोट की वजह से उमरान आईपीएल से बाहर हो गए हैं. 25 वर्षीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2024 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. तब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिर्फ एक मैच खेला था. सकारिया को 75 लाख रुपये में केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है.
चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) खुद चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार फरवरी 2024 में सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रतिस्पर्धी स्तर पर एक्शन में देखा गया था. उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल में 157kmph स्पीड से गेंद फेंक चुके हैं. वह 2021 में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकने में माहिर खिलाड़ी के रूप में उभरे थे.तब से वह चोटों और बीमारी से परेशान हैं. उन्हें 2024-25 के घरेलू सत्र की शुरुआत में दलीप ट्रॉफी खेलनी थी, लेकिन डेंगू से पीड़ित होने के बाद उन्हें अंततः अपना नाम वापस ले लिया था. उसके बाद उनके कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया.
सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड
उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज
उमरान मलिक ने अब तक आठ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.48 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं. सकारिया ने दो टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.27 की इकॉनमी रेट से एक विकेट लिया है. सकारिया संभावित रूप से स्पेंसर जॉनसन की जगह ले सकते हैं, जो केकेआर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उमरान के बाहर होने से केकेआर के पास एनरिक नोर्टजे के लिए कोई समान भारतीय विकल्प नहीं है, जो चोटों से भी ग्रस्त हैं. सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.वह आईपीएल के 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमअजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 16, 2025, 23:40 IST
homecricket
157 kmph की स्पीड से गेंद फेंकने वाला बॉलर IPL से बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान