Rajasthan’s granite industry in crisis, 1300 industries in trouble, 70 thousand likely to be unemployed | राजस्थान का ग्रेनाइट उद्योग संकट में, 1300 उद्योग तकलीफ में, 70 हजार लोग हो सकते है बेरोजगार
जयपुरPublished: Jan 24, 2023 03:22:47 pm
राजस्थान का ग्रेनाइट उद्योग संकट के कगार पर है। यहां ग्रेनाइट ब्लॉक प्रोसेस कर निर्यात करने वाली 1300 से अधिक इकाइयां तकलीफ में आ गई हैं, जिनमें कार्यरत 70 हजार से अधिक लोगों पर बेरोजगारी का संकट गहरा गया है।

राजस्थान का ग्रेनाइट उद्योग संकट में, 1300 उद्योग तकलीफ में, 70 हजार के बेरोजगार होने की आशंका
राजस्थान का ग्रेनाइट उद्योग संकट के कगार पर है। यहां ग्रेनाइट ब्लॉक प्रोसेस कर निर्यात करने वाली 1300 से अधिक इकाइयां तकलीफ में आ गई हैं, जिनमें कार्यरत 70 हजार से अधिक लोगों पर बेरोजगारी का संकट गहरा गया है। इन इकाइयों में बैंकों की ओर से उधार दिया गया अरबों रुपया अलग फंसता दिख रहा है। कारण है नेपाल में राज्य से जा रहा ग्रेनाइट ब्लॉक। आपको बता दें कि राजस्थान से ग्रेनाइट टाइल्स की बजाय कुछ इकाइयां खदानों से सीधे ब्लॉक का निर्यात कर रही हैं। अखिल राज्य ट्रेड इण्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन का कहना है कि वर्तमान में नेपाल जाने वाली फिनिशड स्लैब गाड़ियों को नेपाल सीमा पर परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।