Rajasthn Election 2023 : When speech was given in candle light | Rajasthan Election 2023 : रोचक किस्सा : माचिस के लिए भटके, फिर मोमबत्ती की रोशनी में दिया भाषण

जयपुरPublished: Oct 27, 2023 06:26:18 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : विकास पुरुष कहे जाने वाले महाराजा गंगासिंह का बीकानेर बदलते दौर का साक्षात्कार करने वाले ऐतिहासिक नगर रहा है। लालटेन युग से लेकर बिजली के दौर तक का क्रमबद्ध विकास हो या बिजली आने के बाद भी अंधेरे में रहने का अनुभव। इस शहर ने सब कुछ देखा-सुना।
Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 : विकास पुरुष कहे जाने वाले महाराजा गंगासिंह का बीकानेर बदलते दौर का साक्षात्कार करने वाले ऐतिहासिक नगर रहा है। लालटेन युग से लेकर बिजली के दौर तक का क्रमबद्ध विकास हो या बिजली आने के बाद भी अंधेरे में रहने का अनुभव। इस शहर ने सब कुछ देखा-सुना। फिर जेनरेटर और इन्वर्टर का जमाना भी आया। इन सबके बीच चुनावी दौर में साल 1990 का वह किस्सा अक्सर विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों की जुबान पर आ ही जाता है, जब मोमबत्ती की रोशनी में एक नेता को अपना भाषण देना पड़ा था।