‘बिग बॉस’ में एंट्री करना चाहते थे राजेश खन्ना, वजह जान हैरान रह गई गर्लफ्रेंड, कहा था, ‘बर्तन मांजने पड़ेंगे…’

Last Updated:March 13, 2025, 18:13 IST
Rajesh Khanna Interesting Facts : राजेश खन्ना ने ‘आखिरी खत’ से डेब्यू किया और ‘आनंद’ व ‘आराधना’ से लोकप्रियता पाई. वे जब अपने करियर के डाउनफॉल पर थे, तब उन्होंने ‘बिग बॉस’ में शामिल होने की इच्छा जताई, लेकिन उन…और पढ़ें
राजेश खन्ना को एक एपिसोड के 3.5 करोड़ मिल रहे थे. (Instagram@rajesh_khanna_firstsuperstar02)
हाइलाइट्स
राजेश खन्ना ‘बिग बॉस’ में जाना चाहते थे.गर्लफ्रेंड अनीता ने उन्हें शो में जाने से रोका.अनीता आडवाणी बाद में ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनीं.
नई दिल्ली: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उन्होंने 1966 की फिल्म ‘आखिरी खत’ से डेब्यू किया था. ‘आनंद’ और ‘आराधना’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, लेकिन जिंदगी के आखिरी पड़ाव में उनका स्टारडम कम हो गया. लोगों के मन उन्हें लेकर कई निगेटिव बातें थीं. उन्हें जब ‘बिग बॉस’ में शामिल होने का मौका मिला, तो पहले तो उन्होंने मना किया, लेकिन आखिर में तैयार हो गए.
दिवंगत सुपरस्टार की गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे तब हैरान रह गई थीं, जब राजेश खन्ना ने ‘बिग बॉस’ में शामिल होने की इच्छा जताई थी. अनीता ने कहा, ‘वे उन्हें मोटा अमाउंट दे रहे थे. वे दिल्ली उन्हें मनाने के लिए भी गए और वे सोच रहे थे कि जाऊं या नहीं. एक रात उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि अगर मैं बिग बॉस गया, तो मैं बेहतर इंसान बन जाऊंगा. मैंने कहा- क्या? मुझे बड़ी हैरानी हुई. वह और बिग बॉस?’
राजेश खन्ना अपनी इमेज सुधारना चाहते थे.
गर्लफ्रेंड ने शो में जाने से रोकाअनीता आडवाणी ने फिर काका को ‘बिग बॉस’ जाने से रोका. वे बोलीं, ‘आपकी ऐसी आभा और शख्सियत है, मुझे नहीं लगता कि आप उसमें फिट बैठोगे.’ अनीता ने फिर उन्हें शो के बारे में बताया कि कंटेस्टेंट को घर के काम भी करने पड़ते हैं जो उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं किया. वे फिर बोलीं, ‘वहां बर्तन मंजवाते हैं. शायद, आपको ऐसा न करना पड़े.’
राजेश खन्ना के देहांत के बाद अनीता आडवाणी बनी शो का हिस्साअनीता ने राजेश खन्ना से आगे कहा था, ‘वहां खाना भी ठीक से नहीं मिलता है.’ इस पर राजेश खन्ना ने कहा, ‘रिफ्यूजी हैं क्या?’ राजेश खन्ना के देहांत के बाद अनीता शो का हिस्सा बनीं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने रेडिफ के लेख के हवाले से बताया कि जर्नलिस्ट अली पीटर ने दावा किया था कि बिग बॉस के मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था, ताकि रियलिटी शो में राजेश खन्ना की एंट्री पक्की हो सके. ‘बिग बॉस’ के मेकर्स राजेश खन्ना को एक एपिसोड के 3.5 करोड़ रुपये देना चाहते थे, लेकिन जब सुपरस्टार शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हुए तो चैनल आगे बढ़ चुका था.
First Published :
March 13, 2025, 18:13 IST
homeentertainment
‘बिग बॉस’ में एंट्री करना चाहते थे राजेश खन्ना, वजह जान हैरान रह गई गर्लफ्रेंड