Rajesh Pilot Tomorrow 23rd death anniversary Sachin Pilot will go to Dausa, know who was Rajesh Pilot | राजेश पायलट की कल है 23वीं पुण्यतिथि, सचिन पायलट जाएंगे दौसा, जानें कौन थे Rajesh Pilot
नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2023 07:50:50 pm
Sachin Pilot Dausa Bhadana in Headlines सचिन पायलट, दौसा, भडाणा गांव तीनों आजकल सुर्खियों में हैं। कल 11 जून का दिन कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। 11 जून को सचिन पायलट दौसा जिले के भडाणा गांव में जाकर स्व. राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि पर अपने श्रद्धा सुमन आर्पित करेंगे। राजेश पायलट कौन हैं? इनका सचिन पायलट से क्या रिश्ता है? ऐसे कई सवाल आप के मन होंगे तो जानें इन सभी सवालों के जवाब।
राजेश पायलट File Photo
Who Was Rajesh Pilot स्व. राजेश पायलट की 11 जून को 23वीं पुण्यतिथि है। राजेश पायलट किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं। दौसा के भडाणा गांव में स्व. राजेश पायलट की स्मृति में 11 जून को श्रद्धांजलि सभा होगी। 11 जून को स्व. राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट पर सबकी निगाहें होगी। वजह है कि आजकल सचिन पायलट कांग्रेस से खफा हैं। अब हम बात करते हैं राजेश पायलट की। यूपी के गाजियाबाद जिले के वेदपुरा में राजेश पायलट का जन्म हुआ था। स्व. राजेश पायलट का जन्म यूपी में जरूर हुआ था, पर उनकी कर्मभूमि हमेशा से राजस्थान रही। राजेश पायलट ने अपना जीवन दूध बेचने से शुरू किया और बाद में एयरफोर्स के पायलट हो गए। राजेश्वर प्रसाद से राजेश पायलट बनने की उनकी यात्रा बेहद खास है।