Entertainment

राजपाल यादव के बेहतरीन कॉमेडी किरदार: छोटा पंडित से बंड्या तक

Last Updated:March 16, 2025, 05:01 IST

Rajpal Yadav Movies: एक्टर ने अपनी तमाम फिल्मों से दर्शकों को खूब हंसाया, लेकिन उनके करियर की 3 फिल्मों ने उन्हें एक स्टार का दर्जा दिलाया. कमाल की बात है कि तीनों फिल्मों को एक ही डायरेक्टर ने बनाया है.1 डायरेक्टर की 3 फिल्में, तीनों में कॉमेडी कमाल, सपोर्टिंग एक्टर बन गया स्टार

एक्टर का आज 16 मार्च को बर्थडे है. (फोटो साभार: IMDb)

हाइलाइट्स

राजपाल यादव ने कॉमेडी से बनाई खास पहचान.प्रियदर्शन की तीन फिल्मों ने राजपाल को स्टार बनाया.’भूल भुलैया’ में छोटा पंडित का किरदार लोकप्रिय.

नई दिल्ली: राजपाल यादव की कॉमेडी का सीन आंखों के सामने आते ही चेहरे पर एक मुस्कान तैर जाती है. फिर बात ‘भुल भूलैया’ के ‘छोटा पंडित’ की हो या ‘चुप चुप के’ के ‘बंड्या’ की, अपने कमाल के अभिनय और हाव भाव से वह रोते को भी हंसाने की हिम्मत रखते हैं. प्रियदर्शन की फिल्मों से उन्हें खास पहचान मिली. डायरेक्टर की तीन फिल्मों ने उन्हें स्टार का दर्जा दिला दिया. शानदार एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर आइए डालते हैं उनके निभाए कमाल के किरदार पर नजर.

राजपाल यादव 16 मार्च को जन्मे थे. वे बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही कॉमेडी में भी कमाल के हैं. उन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से अभिनय की पढ़ाई की है. 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल क्या करे’ से अभिनय की शुरुआत करने वाले एक्टर ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘जिंदगी का सफर’ और ‘तुमको न भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में शुरुआती दिनों में काम किया. इसके बाद वह ‘रामा रामा क्या है ड्रामा’, चुप चुप के, भुल भूलैया जैसी फिल्मों में शानदार काम करके खुद को एक ऐसे मुकाम पर बिठाया, जो एक एक्टर के लिए बेहद खास है.

कॉमेडी में माहिर हैं राजपाल यादवराजपाल यादव एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्होंने शानदार किरदारों को पर्दे पर बखूबी उतारा भी है. एक्टर कॉमेडी में माहिर हैं और कमाल की कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर भी कर देते हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जो किरदार अमिट हैं और आज भी उतने ही फ्रेश हैं, जितने रिलीज के वक्त थे.

‘भूल भुलैया’ सीरीज में ‘छोटा पंडित’ : साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने और निर्माण भूषण कुमार व किशन कुमार ने किया है. इस फिल्म में शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीशा पटेल अहम भूमिका में हैं. हालांकि, फिल्म राजपाल यादव के बिना फीकी ही लगती है, ऐसा कह सकते हैं. इसके बाद साल 2022 में फिल्म के सिक्वल भूल भुलैया 2 को रिलीज किया गया, जिसके निर्देशक अनीस बज्मी हैं. राजपाल के किरदार को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि साल 2024 में रिलीज हुई भूल भुलैया 3 में भी वह अपने ‘छोटा पंडित’ के किरदार को निभाते नजर आए.

Rajpal Yadav, Rajpal Yadav Birthday, Rajpal Yadav News, Rajpal Yadav Movies, Priyadarshan movies, Rajpal Yadav bhagam bhaag, Rajpal Yadav bhool bhulaiya, Rajpal Yadav chup chup ke, राजपाल यादवस राजपाल यादव जन्मदिन, राजपाल यादव न्यूज, राजपाल यादव मूवीज
राजपाल यादव ने कॉमेडी से बनाई खास पहचान. (फोटो साभार: Ians)

‘चुप चुप के’ में बंड्या : साल 2006 में रिलीज हुई प्रियदर्शन की फिल्म में राजपाल यादव, शाहिद कपूर, करीना कपूर, नेहा धूपिया, परेश रावल, शक्ति कपूर, ओम पुरी और अनुपम खेर, सुनील शेट्टी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में राजपाल यादव के किरदार का नाम ‘बंड्या’ रहता है.

भागम भाग : प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुनील शेट्टी और ढिल्लन मेहता ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल, लारा दत्ता, राजपाल यादव जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, शक्ति कपूर, मनोज जोशी, रजाक खान, शरत सक्सेना अहम भूमिकाओं में हैं. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म में राजपाल के किरदार का नाम गुलाम लखन रहता है.


First Published :

March 16, 2025, 05:01 IST

homeentertainment

1 डायरेक्टर की 3 फिल्में, तीनों में कॉमेडी कमाल, सपोर्टिंग एक्टर बन गया स्टार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj