cm ashok Gehlot cabinet meeting tomorrow new guidelines of Unlock2 may get approval opening temple cinema hall hotel– News18 Hindi

मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत गृह विभाग ने नई गाइडलाइन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज दी थी. अब यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में गाइडलाइन को हरी झंडी दे सकते हैं. सभी मंत्री वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़ेंगे.
शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की तैयारी
गृह विभाग की नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश में शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की तैयारी की है. गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार कोरोना की तीसरी लेकर मद्देनजर राज्य सरकार पाबंदियों में ज्यादा ढील देने नहीं जा रही है. नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तरों में 100 फ़ीसदी कर्मचारी को रूटीन समय पर बुलाना तय माना है. सरकार शर्तों के साथ सभी धार्मिक स्थलों, सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति प्रदान कर सकती है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते केसों के मद्देनजर सरकार राहत प्रदान करने जा रही है. गृह विभाग ग्रुप-9 द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को भी आधे दर्शक क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है.
संभावित नई गाइडलाइन
शर्तो के साथ धार्मिक केंद्रों और सिनेमाघर मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति
पहले फेज में आधे या इससे कम दर्शकों के साथ अनुमति सम्भव
बाजारों का समय 6 बजे तक बढ़ाया जा सकता है
सरकारी सरकारी दफ्तरों में 100 फ़ीसदी स्टॉफ बुलाना तय
अभी आधे कर्मचारियों के साथ 4 बजे तक ही खुलते हैं
अब पूरे कर्मचारियों के साथ सभी सरकारी दफ्तरों में शाम 6 बजे तक काम करने की छूट
शादी समारोह में पाबंदियां बरकरार रहने के आसार
कोरोना बढ़ने के बाद सरकार ने 30 जून तक शादी समारोह पर पाबंदी लगा दी थी