Rajya Sabha Election Result 2024: हिमाचल में बीजेपी तो कर्नाटक में कांग्रेस की जीत, जानें कहां किसको मिली सफलता | Rajya Sabha Election Result 2024: BJP wins in Himachal and Congress wins in Karnataka, know who got success where

कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस से अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को सफलता मिली है। वहीं भगवा पार्टी के नारायण भांडागे और जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी जीते है। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग भी की गई है। कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर ने 47, 46 और 46 वोटों से जीत हासिल की।
यूपी में बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशी जीते, सपा के 2
यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव हुए। इनमें 8 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दर्ज की हैं। इन सभी 10 सीटों के लिए 395 मतदाताओं ने मतदान किया है। बीजेपी के सभी प्रत्याशियों सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और आगरा के मेयर नवीन जैन की जीत हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और PDA के उम्मीदवार रामजीलाल सुमन के भी राज्यसभा चुनाव में विजयी हुए।
हिमाचल में BJP के हर्ष महाजन विजयी
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन जीत गए है। इस जीत के साथ ही बीजेपी हिमाचल में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। भाजपा नेताओं ने कहना है कि राज्य में सरकार अपना समर्थन खो चुकी है। हर्ष महाजन चम्बा में तीन बार विधायक सीट पर जीत दर्ज करवा चुके हैं। प्रदेश से राज्यसभा की इकलौती सीट के लिए शिमला विधानसभा में मतदान हुआ था। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए है। हिमाचल में कुल 68 विधायकों ने वोटिंग की। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। लेकिन बाद टॉस कराकर फैसला किया गया।
6 कांग्रेसियों सहित कुल 9 विधायकों को चंडीगढ़ ले गई BJP
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव परिणाम के बीच दावा किया जा रहा था कि प्रदेश के छह कांग्रेस विधायकों सहित कुल 9 एमएलए भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा इन सभी विधायकों को चंडीगढ़ ले गई है। इनमें कांग्रेस के 6 विधायक हैं। साथ ही तीनों निर्दलीय विधायकों को लेकर भी भाजपा नेता चंडीगढ़ गए हैं।