Rajasthan
Rajya Sabha Elections BJP Candidates Chunni Lal Garasiya Madan Rathore will File Nomination Today Bhupendra Yadav New Update | Rajya Sabha Elections : भाजपा प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन दाखिल, भूपेन्द्र यादव पर नया अपडेट

जयपुरPublished: Feb 15, 2024 07:25:08 am
Rajya Sabha Elections 2024 : राज्यसभा चुनाव नामांकन का आज 15 फरवरी को अंतिम डेट है। भाजपा के प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भूपेन्द्र यादव पर नया अपडेट जानिए।
Rajya Sabha Elections : Madan Rathore – Chunnilal Garasiya
Chunni Lal Garasiya – Madan Rathore File Nomination Today : राज्यसभा चुनाव नामांकन का आज 15 फरवरी को अंतिम डेट है। भाजपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए गए चुन्नी लाल गरासिया (70) और मदन राठौर (69 ) आज गुरुवार 15 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान भाजपा विधायक दल सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। गुरुवार को ही अंतिम तारीख है और 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। जरूरत पड़ने पर 27 फरवरी को मतदान होगा और यदि मतदान नहीं होता है तो भी 27 को ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।