Rajasthan

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, On the silver jubilee of Kargil Vijay Diwas, the warriors and brave women of Shekhawati will be honored. An event will be organized by Dr. Salauddin Chopdar Foundation on 26th July.

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. पूर्व सैनिकों और डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन की ओर से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ (सिल्वर जुबली) के उपलक्ष में शेखावाटी के कारगिल योद्धाओं व वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजक डॉ.सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार ने बताया कि कार्यक्रम में शेखावाटी के सभी पूर्व सैनिक और उनके परिजन शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी होंगे. मेजर जनरल एजेबी जानी, कर्नल आरके शर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा, ब्रिगेडियर अजीत सिंह, ब्रिगेडियर साकिब खान अतिथि होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय पर होगा. कारगिल विजय दिवस समारोह की जानकारी देते हुए एमडी चोपदार ने बताया कि शेखावाटी के झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नीमकाथाना के कारगिल युद्ध में विजेता योद्धाओं और शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक कर्नल शौकत अली खान, सहसंयोजक कैप्टन टीपू सुल्तान, कैप्टन सुल्तान खान, एक्स सर्विसमैन लीग के उपाध्यक्ष कैलाश सूरा करेंगे.

देश के फेमस कवि करेंगे शिरकतकार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ब्रिगेडियर साकिब खान ने बताया कि समारोह के लिए वीरांगनाओं के शहीद परिजनों से और योद्धाओं से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया जाएगा. इस अवसर पर देश के मशहूर कवि भी शिरकत करेंगे. इस अवसर पर कैप्टन लाल खां, कैप्टन लियाकत खां, कैप्टन सरवर खान, कैप्टन ताराचंद, कैप्टन असलम खां, कैप्टन राजकुमार, कैप्टन यूनुस खान, इकबाल लालपुरिया, सफी खां, मनवर दीवान, इमरान राइन, इमरान फारूकी, इरफान खान, असलम खां, प्रवीण शर्मा, संजय योगी आदि मौजूद रहें.

Tags: Jhunjhunu news, Kargil day, Kargil war, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 15:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj