Rakesh of Jhajhar lifts 50 kg weight with his teeth, the aim is as much as Limca Book of Records – News18 हिंदी
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं: बैलेंसिंग स्टंटमैन के रूप में पहचान बनाने वाले झुंझुनूं जिले के झाझड़ गांव निवासी राकेश सैनी ने अपने हुनर के दम पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी पत्नी ज्योति ने भी काफी सपोर्ट किया. मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश सैनी ने बताया कि काम के सिलसिले में 17 साल पहले वह सूरत चले गए थे. वहां कपड़ों के व्यापारी के यहां काम करते थे. पांच साल से शौकिया तौर पर वर्कआउट स्टंट कर रहे हैं. इसी दौरान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए फॉर्म भरा तो उनकी टीम ने स्टंट वीडियो मांगे. राकेश ने करीब 100 वीडियो भेजे. जिनमें से 52 वीडियो का चयन हुआ और उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया गया.
हाल ही में राकेश को इसका प्रमाण पत्र व मेडल भी मिला है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से इंडिया गोट टैलेंट में जाने की तैयारियों को लेकर पूरे आत्मविश्वास के साथ राकेश बताते है कि वह वर्क आउट के दौरान दांतों से 50 किलो तक वजन उठा लेते है. गेंद पर पूरे शरीर का संतुलन बना लेते है. हालांकि इस दौरान जरा सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करवाना चाहते है अपना
उन्होंने कहा कि वह न केवल इंडिया गोट टैलेंट में जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते है बल्कि मौका मिले तो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में भी नाम दर्ज करवाना चाहते है. वह इसके लिए तैयारी भी कर रहे है.
सूरत के रोहित है राकेश के फिटनेस कोच
राकेश ने बताया कि सूरत के ही रहने वाले रोहित सर उनके फिटनेस कोच है. वे पांच साल से डाइट व वर्क आउट शेड्यूल दे रहे है. झुंझुनूं जिले के झाझड़ निवासी कौशल्या देवी व महेंद्र कुमार सैनी के घर 29 मई 1988 को नवोडी कोठी में जन्मे राकेश के दो बेटे आरव व दिव्यम हैं.परिवार में तीन छोटे भाई राजेश, संजय व सचिन हैं.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 16:52 IST