Raksha Bandhan 2023: देशभर में फेमस हैं जयपुर की राखियां, सिर्फ 5 रुपए से शुरू है कीमत

अंकित राजपूत/ जयपुर. 30 अगस्त को रक्षाबंधन बंधन है और अभी से बाजारों में इसकी रौनक देखने को मिल रही है. जयपुर की दुकानों पर नई नई राखियां बिकना शुरू हो गई हैं. जयपुर के राजापार्क इलाके में कई दुकानों के बाहर राखियां सजी दिख रही हैं. इसके अलावा राखी की मिठाई और गिफ्ट आइटम भी बनना शुरू हो गए हैं.
जयपुर की राखियां हैं पूरे भारत में फेमस
जयपुर ज्वैलरी के लिए काफी फैमस है. इसलिए यहां की सोने-चांदी की राखियां पूरे देश में फेमस हैं. इन राखियों को लोग अपने हाथों से बनाते हैं. इनमें मशीन का उपयोग नहीं होता. जयपुर के बाजारों में राखियों की कीमत 5 रुपए से 5000 तक होती है. यहां बदलते समय और फैशन के हिसाब से मार्केट में जैसी राखियों की डिमांड रहती है, बाजारों में उसी तरह की राखियां बनाई जाती हैं.
गाय के गोबर से बनती हैं राखी
जयपुर के सांगानेर पिंजरापोल गोशाला में गाय के गोबर से हर साल ऑर्गेनिक तरीके से राखी बनती हैं. महिलाएं देसी नस्ल की गाय के गोबर से राखियां बनाती हैं. रक्षाबंधन पर इन राखियों की भी बहुत डिमांड रहती है. इससे लोगों में गायों के प्रति श्रद्धा भाव भी बना रहता है और इस त्योहार पर गाय को भी राखी बांधी जाती है.
.
Tags: Jaipur news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Rakshabandhan
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 11:08 IST