Entertainment

बिना बेल्ट के जिम में 80 KG डेडलिफ्ट कर रही थीं रकुल प्रीत सिंह, लगी गंभीर चोट, बेड रेस्ट पर एक्ट्रेस

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की एक्टिव कलाकार में की जाती है. एक्ट्रेस ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर है कि हाल ही में रकुल को गंभीर चोट लग गई. जिम में वर्कआउट सेशन के दौरान 80 किलो वजन डेडलिफ्ट में उठाने के कारण उनकी पीठ पर चोट लग गई. एक्ट्रेस पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से बिस्तर पर आराम कर रही हैं और कहा जा रहा है कि इससे उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. रकुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करके अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट शेयर की है. वीडियो में वह हॉस्पिटल बेड पर नजर आ रही हैं, जहां से उन्होंने अपनी वीडियो शेयर की है.

रकुल प्रीत सिंह ने अपने पोस्ट में अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘हाय, मेरे प्यारे फैंस. ये वीडियो मेरी हेल्थ अपडेट बताने के लिए शेयर किया है. मैंने बहुत बड़ी बेवकूफी की. मैंने अपनी हालत पर ध्यान नहीं दिया. मैं दर्द में थी, लेकिन मैं उसे दबाती रही और गंभीर चोट लगने के बाद अब मुझे बहुत दुख हो रहा है. मैं पिछले छह दिनों से बिस्तर पर हूं. मुझे लगता है कि मुझे पूरी तरह से ठीक होने में एक और हफ्ता या उसे ज्यादा लगेगा. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी क्योंकि मेरे लिए हार मान लेना और आराम करना आसान नहीं है.’

यह एक सबक है… प्लीज आप भी…रकुल प्रीत ने आगे कहा, ‘लेकिन, यह एक सबक है… प्लीज आप भी अपने शरीर पर ध्यान दें. जब आपको लगे की कुछ गड़बड़ है तो उसी वक्त डॉक्टर के पास जाए. मुझे लगा कि मेरा दिमाग मेरे शरीर से ज्यादा मजबूत है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, खासकर उन लोगों का जो मुझे याद करते हैं. मैं और भी ज्यादा स्ट्रांग होकर वापस आऊंगी.’ एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि अब उनकी तबीयत पहले से काफी ज्यादा ठीक है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

Rakul Preet Singh, Rakul Preet Singh Health Update, Rakul Preet Singh suffered back spasm during 80 kg deadlift, Rakul Preet suffering injury during workout, Rakul Preet deadlift, Rakul Preet Continues Work Despite Injury, रकुल प्रीत सिंह, रकुल प्रीत सिंह हेल्थ अपडेट
रकुल प्रीत सिंह ने खुद वीडियो शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया है.

दर्द के बाद भी जारी रखा कामजानकारी के मुताबिक, ये सब 5 अक्टूबर की सुबह शुरू हुआ, जब रकुल अपना वर्कआउट कर रही थीं. उन्होंने बिना बेल्ट पहने 80 किलो की डेडलिफ्ट की, जिसके वजह से उनकी पीठ में ऐंठन हो गई.’ हालांकि, दर्द और ऐंठन के बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने का सुझाव दिया है. सूत्र ने आगे बताया कि इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए लगातार 2 दिनों तक मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा लेकर ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग जारी रखी.

चोट के कारण नसें हो गई थीं जाम3 दिनों तक दर्द सहने के बाद वह फिजियो से मिलीं. हालांकि, हर बार 3-4 घंटे के बाद दर्द वापस आ जाता था. वह फिजियो से इलाज कराती रहीं लेकिन 10 अक्टूबर को जन्मदिन की पार्टी से एक घंटे पहले वह काफी खराब स्थिति में पहुंच गई थीं. चोट के कारण उनकी एल4, एल5 और एस1 नसें जाम हो गई थीं. जैसे ही उनका बीपी कम हुआ, उन्हें पसीना आने लगा और उन्हें बिस्तर पर सुलाया गया और मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाओं के साथ इंजेक्शन भी देना पड़ा था. हालांकि अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही है.

Tags: Rakul preet singh

FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 11:23 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj