Rajasthan
Ramdev Cattle Fair: Price of bull reached up to 2 lakhs | रामदेव पशु मेला: 2 लाख तक पहुंची बैल की कीमत
जयपुरPublished: Jan 24, 2023 09:15:09 pm
नागौर. विश्वस्तरीय रामदेव पशु मेले में शामिल होने के लिए सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों से 500 से ज्यादा पशु पहुंचे। मेला मैदान में पहुंचने पशुओं में अब तक गोवंशों की संख्या सर्वाधिक है। पशु मेला शुरू होने के दूसरे ही दिन नागौरी बैल की आवक ज्यादा रही। मेले में 50 हजार से लेकर ढाई लाख तक के नागौरी बैलों की जोड़ी आई है।
नागौर. विश्वस्तरीय रामदेव पशु मेले में शामिल होने के लिए सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों से 500 से ज्यादा पशु पहुंचे। मेला मैदान में पहुंचने पशुओं में अब तक गोवंशों की संख्या सर्वाधिक है। पशु मेला शुरू होने के दूसरे ही दिन नागौरी बैल की आवक ज्यदा रही। मेले में 50 हजार से लेकर ढाई लाख तक के नागौरी बैलों की जोड़ी आई है।