Rameshwaram Cafe Blast: NIA ने जारी की आरोपी की तस्वीर, 10 लाख का इनाम घोषित | Rameshwaram Cafe Blast nia declares 10 lakh reward on main accused Released the picture
NIA announces a cash reward of Rs. 10 lakh for information about the bomber in the Rameshwaram Cafe blast case of Bengaluru. Informant’s identity will be kept confidential: NIA pic.twitter.com/NY5PPnELKE
— ANI (@ANI) March 6, 2024
अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
आईईडी बम ब्लास्ट मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की तह तक जाने में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CBI) और एनआईए (NIA) दोनों ही जांच में जुटे हैं। मंगलवार, 5 मार्च को गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद एनआईए ने इस केस की जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय एजेंसी को जांच नहीं सौंपी थी। अब मामले की जांच में तेजी आई है। 1 मार्च को हुए धमाके के बाद से ही रामेश्वरम कैफे को बंद कर दिया गया है और अब यह 8 मार्च को ही खुलेगा।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्केच तैयार किया गया
मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और उसी के आधार पर ही एजेंसी ने आरोपी का एक स्केच तैयार किया है और उसकी तस्वीर जारी की है। आरोपी की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी लंबा और पतला सा दिखाई दे रहा है। फुटेज में शख्स मास्क लगाए हुए दिखता है। लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जो स्केच जारी किया है, उसमें उसका पूरा चेहरा है।