Rajasthan
Rampwalk of Kids Star Achievers | देखें वीडियो: नन्हें-मुन्हें स्टार अचीवर्स का रैंपवॉक
जयपुरPublished: Apr 01, 2023 09:48:33 pm
नन्हें-मुन्हें स्टार अचीवर्स ने किया रैंपवॉक, मिला सम्मान
कमर्शियल एक्ट्स, टीवी सीरियल व म्यूज़िक एलबम्स में मॉडलिंग और एक्टिंग जैसे हुनर को टीवी और फिल्मों के जरिए शोकेस कर चुके 18 बच्चों को आरएएस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने रैंपवॉक करने के साथ अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। अपने टैलेंट और कॉन्फिडेंस से राजस्थान का नाम रोशन कर चुके नन्हें-मुन्हों के हुनर की सरहाना की गई।