Entertainment
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Dance with glass on head song Jamal Kudu film | रणबीर- आलिया ने किया ‘जमाल कुडू’ पर डांस, सिर पर गिलास रख किया किस, वीडियो वायरल

मुंबईPublished: Jan 29, 2024 01:40:06 pm
Filmfare Award 2024: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पूरे फिल्मफेयर अवॉर्ड को शानदार बना दिया। रणबीर ने सर पर गिलास रख पत्नी आलिया के साथ शानदार डांस किया।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने किया जमाल कुडू गाने पर डांस
Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Dance: बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट को फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। कपल अवॉर्ड शो को शानदार तरीके से इंजॉय कर रहे हैं। फिल्मफेयर के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर कपूर ने सिर पर एक गिलास रखा हुआ है और वह डांस करते-करते आलिया को किस कर रहे हैं…