Entertainment
Ranbir kapoor ramayana gadar 2 Sunny Deol will be role of Hanuman | ‘रामायण’ में मचेगा असली गदर! अब हैंड पंप नहीं संजीवनी बूटी उखाड़ेंगे सनी देओल?

मुंबईPublished: Oct 11, 2023 02:19:19 pm
Sunny Deol In Ramayana: सनी देओल की ‘गदर 2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है इसके बाद वह रणबीर कपूर के साथ अनोखे किरदार में नजर आएंगे।
सनी देओल फिल्म रामायण में नजर आ सकते हैं
Ranbir Kapoor In Ramayana: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की नई फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में सनी देओल की भी एंट्री होने वाली है। खबरे है कि ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद उन्हें नई फिल्म ऑफर हुई है फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी है वह अभी तक अपनी फिल्म की स्टार कास्ट फाइनल करने में लगे हुए हैं। ऐसे में रामायण के लिए हनुमान कौन होगा उसका चयन किया जा रहा है खबरे आ रही है कि इस फिल्म के लिए हनुमान के रोल के लिए गदर स्टार सनी देओल का नाम सामने आ रहा है।