National

Ranchi Bar Shooting : सिंगल बैरेल.. दूरबीन..आरोपी ने खास बनवाई थी राइफल, इस बात पर हुआ था विवाद – accused abhishek singh who carried out shooting in ranchi extreme bar had modified his single barrel automatic rifle know reason

रांची. राजधानी रांची में रविवार रात एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स बार में हुई गोलीबारी की वारदात ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया. मामले में रांची पुलिस ने दो केस दर्जकर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह ने सिंगल बैरेल ऑटोमेटिक राइफल से बार में कोहराम मचाया गया था. इस राइफल को मॉडिफाई कराया था. राइफल में निशाना साधने के लिए दूरबीन भी लगी थी. आरोपी अभिषेक सिंह ने इस राइफल का लाइसेंस असम से ले रखा था. हालांकि इसकी जांच की जा रही है की आर्म्स लाइसेंस फर्जी है या सही. यह 3.15 बोर की सिंगल बैरल राइफल है.

दरअसल, रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स बार में हुई इस घटना को अभिषेक सिंह नाम व्यक्ति के द्वारा अंजाम दिया गया था. जानकारी के अनुसार, अभिषेक अपने 6 दोस्तों के साथ बार में गया हुआ था. शराब के जमा छलकाने के बाद अभिषेक अपने दोस्तो के साथ डीजे के धुन पर थिरकने लगा. इसी दरम्यान डांस करते हुए वहां मौजूद लड़कियों के साथ अभिषेक और उसके दोस्त छेड़खानी करने लगे. बार के मैनेजर से इसकी शिकायत की गई. बार के बाउंसरों ने अभिषेक और उसके दोस्तों को सख्ती से समझाया लेकिन जाम का नशा कुछ इस तरह इन पर सवार था की उन्होंने फिर से लड़कियों से छेड़खानी शुरू कर दी. फिर बाउंसरों के साथ उनका विवाद हुआ. इस दौरान मारपीट भी हुई.

बार के बाउंसरों ने अभिषेक और उसके दोस्तों को पीटा थाबार के बाउंसरों और कर्मियों ने जमकर मारपीट की. अभिषेक और उसके दोस्तों की डंडे से भी पिटाई की गई और बार से निकाल दिया गया. अभिषेक का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो घर से अपनी सिंगल बैरेल मॉडिफाई राइफल लेकर अकेले ही बार पहुंचा लेकिन बार बंद हो चुका था. अभिषेक का गुस्सा सातवें आसमान पर था. वह सीधा बार के ऊपर पहुंचा और सामने खड़े डीजे ऑपरेटर पर ही गोली चला दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर UP से बार-बार जाता था मुंबई, पुलिस ने पकड़ा, वजह सुन रह गए सन्न

बार से नीचे उतरकर भी अभिषेक ने बार पर फायरिंग की. फायरिंग के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी पहुंची जिसे देख अभिषेक फरार हो गया. अभिषेक का फ्लैट रांची के ही सेल सिटी में है, जहां भाग कर वो गया लेकिन जाते वक्त ही उसकी गाड़ी सेल सिटी के पास हादसे की शिकार हो गई. ऐसी स्थिति में अभिषेक बिहार की ओर भाग गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जांच के क्रम में कार से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. अभिषेक के घर की भी तलाश पुलिस ने ली.

‘घर पर आ जाओ..’ शादीशुदा महिला ने रात में प्रेमी को घुमाया फोन, बुलाया मिलने, करतूत देख सिहर गई पुलिस

इस मामले में अभिषेक के अलावा बार संचालक और बाउसरों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल अब भी मामले में साक्ष्यों का आंकलन करने को लेकर सीन रीक्रिएट सहित तमाम चीजें कर रही है.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 21:48 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj