Entertainment
बेहद बुरे पिता हैं रणधीर कपूर! बेटी करिश्मा-करीना को नहीं किया कभी सपोर्ट, पछतावा होते ही बोले- ‘यह बुरा पेशा…’

06
रणधीर कपूर ने आगे कहा- इस तरह से मैं बहुत बुरा पिता रहा हूं लेकिन फिर मैं बावला हूं, हर कोई जानता है कि मैं थोड़ा पागल हूं. मैं बहुत मेहनत नहीं करना चाहता, मैं ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करना चाहता, ऑफर अभी भी आते हैं, मैं उन्हें नहीं लेता. मैंने अपने जीवन में कमाया है, अब मेरे बच्चे मुझसे बहुत ज्यादा कमाते हैं, इसलिए मैं संतुष्ट हूं, हमारे पास खाना-कपड़ा और घर है, हमारे पास सब कुछ है, इसलिए मुझे और क्या चाहिए, मैं इस उम्र में सुबह से रात तक क्यों भागदौड़ करूं?.