रणवीर अल्लाहबादिया ने पियर्स मॉर्गन शो में पाकिस्तान की हकीकत बयां की.

नई दिल्ली. मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया पिछले दिनों हुए सीजफायर को लेकर जो पोस्ट किया था, उसको लेकर सुर्खियों में थे. अपने पोस्ट पर हालांकि उन्होंने सफाई भी दी. अब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानियों की हकीकत को बयां किया है. हाल ही में वो पियर्स मॉर्गन के शो पर भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों की आक्रामक सैन्य कार्रवाई के बाद हुए सीजफायर को लेकर डिबेट में बैठे थे. उन्होंने विश्व पटल पर ओसामा बिन लादेन और अब्दुल रऊफ की तस्वीरों के साथ पाकिस्तान के सच को बयां किया.
बीयरबाइसेप्स के नाम से फेमस रणवीर अल्लाहबादिया ने सबूत, तथ्य और आंकड़ों से साथ पाकिस्तान के डबल फेस को रिवील किया. पियर्स मॉर्गन शो में दौरान दो तस्वीरें दिखाईं जिसमें एक ओसामा बिन लादेन और दूसरा 26/11 के मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ की थी. यूट्यूबर ने कहा, ‘यह वह नैरेटिव है, जिसे दुनिया को जानना चाहिए.’ इस डिबेट पैनल में भारतीय पत्रकार बरखा दत्त, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना खर और ‘द पाकिस्तान एक्सपीरियंस’ के शहजाद गियास शेख भी थे.
दो कहानियां है, जिसे दुनिया जानती है
उन्होंने पहले ओसामा बिन लादेन की तस्वीर दिखाई और कहा, ‘यह वह चेहरा है जिसे दुनिया पहचानती है’ और फिर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल रऊफ की तस्वीर दिखाई, जो पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों द्वारा एक अंतिम संस्कार में शामिल था. उन्होंने कहा, ‘यह वह चेहरा है जिसे भारत पहचानता है.’ रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा, ‘यह हमारे बयान के लिए अधिक विशिष्ट है. यह व्यक्ति एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है, जिसे पाकिस्तानी सेना द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. यह वह कहानी नहीं है जो पाकिस्तानियों ने दी है. यह वह कहानी नहीं है, जिसे अमेरिका जानता है.
हम वैक्सीन-इंजीनियर निर्यात करते है, वो आतंकवाद
उन्होंने आगे भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की और कहा, ‘भारत के हमले सटीक, मध्यम और सबसे महत्वपूर्ण, वे केवल प्रतिशोध थे जैसा कि हमेशा होता है. भारत कभी भी आक्रामक नहीं रहा है. हम दुनिया को वैक्सीन, दर्शन, इंजीनियर और नेता निर्यात करते हैं. यही कारण है कि हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से ग्यारह गुना बड़ी है.’
‘दुनिया सिर्फ लादेन को जानती है, भारत के पास लिस्ट है’
रणवीर ने आगे कहा, ‘पियर्स, मेरा सवाल आपसे है. आपने वस्तुनिष्ठ तथ्य और आंकड़े देखे हैं. इस स्थिति के बारे में आपका क्या विचार है? दुनिया केवल इस व्यक्ति (ओसामा बिन लादेन) को जानती है. भारत के पास ऐसे लोगों की एक पूरी लिस्ट है.’ उन्होंने अपने बयान को पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे पास कोई और कहानी नहीं है सिवाय उस कहानी के जिसे दुनिया को जानना चाहिए.’
“THIS is the narrative the world should know.”
Ranveer Allahbadia holds up a picture of Osama Bin Laden during Piers Morgan’s debate on the ceasefire with Pakistan.
Watch in full 👇
📺 https://t.co/Qdt5aeDU8q@piersmorgan | @BeerBicepsGuy | @BDUTT pic.twitter.com/9l0XVWZkHy
— Piers Morgan Uncensored (@PiersUncensored) May 12, 2025



