इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के 1 महीने बाद रणवीर ने शेयर किया पहला पॉडकास्ट, छलका दर्द- ‘सोचा नहीं था…’

Last Updated:March 31, 2025, 23:50 IST
Ranveer Allahbadia Podcast: रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद पॉडकास्ट में वापसी की. उन्होंने नए एपिसोड में बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे से बात की, उनका आभार जताया. फैंस ने रणवीर के कमिटमेंट…और पढ़ें
रणवीर अल्लाहबादिया का कमबैक. (फोटो साभार: Instagram@ranveerallahbadia)
हाइलाइट्स
रणवीर ने विवाद के बाद पॉडकास्ट में वापसी की.रणवीर ने बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे का आभार जताया.फैंस ने रणवीर के कमिटमेंट और वापसी की तारीफ की.
नई दिल्ली: रणवीर अल्लाहबादिया फैंस के बीच बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने आखिरकार इंडियाज गॉट लैटेंट पर अपने बयान को लेकर हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. रणवीर ने विवाद के एक महीने बाद सोमवार 31 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर एक नए पॉडकास्ट के साथ कमबैक किया, जिसमें उन्होंने एक चुनौती का सामना करने की बात की. रणवीर के शो के नए एपिसोड में बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे पहुंचे. रणवीर ने इसका टीजर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. रणवीर ने पॉडकास्ट में अपने जीवन की चुनौती पर बात और मुश्किल समय में रास्ता दिखाने के लिए पालगा रिनपोछे का आभार जताया.
रणवीर ने पॉडकास्ट में कहा, ‘हम पहले भी दो बार मिल चुके हैं. सर और आप हमेशा तब सामने आए हैं, जब मैं मुश्किलों का सामना कर रहा था. आज मैं एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा हूं, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं. शुक्रिया, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.’ रणवीर ने अपने कमबैक की जानकारी शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप सभी को मिस किया. टीआरएस वापस आ गया है.’