RAS Exam Topper: बिना कोचिंग के पाई सफलता… झुंझुनूं के लाल ने किया कमाल, RAS में चौथी रैंक पाकर रचा इतिहास!

Last Updated:October 16, 2025, 16:12 IST
RPSC RAS Result 2023: RPSC आरएएस 2023 में नृसिंहपुरा के रंजन कुमार शर्मा ने चौथी रैंक हासिल की. बिना कोचिंग मेहनत से सफलता पाई, झुंझुनूं में जश्न का माहौल है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा बुधवार देर शाम जारी आरएएस 2023 परीक्षा के फाइनल परिणाम में झुंझुनूं जिले के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा परिणाम में झुंझुनूं जिले के नृसिंहपुरा गांव के रंजन कुमार शर्मा ने इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस परीक्षा में प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की है. आरएएस परीक्षा के परिणाम आने के बाद से ही गांव में खुशी है.
नृसिंहपुरा निवासी रंजन कुमार शर्मा ने दूसरे प्रयास में चौथी रैंक हासिल कर झुंझुनूं का नाम रोशन किया. पहले प्रयास में उन्हें 450वीं रैंक मिली थी और कॉपरेटिव विभाग में इंस्पेक्टर पद मिला था, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया. रंजन का कहना है कि उनका लक्ष्य केवल आरएएस बनना था, इसलिए उन्होंने दोबारा मेहनत की. रंजन ने मालवीय रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, जयपुर से बीई की पढ़ाई की और आईआईएम कोच्ची से एमबीए किया.
पढ़ाई के बाद उन्होंने एयरटेल, रिलायंस पावर और लिनोवा जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया. बावजूद इसके, उनका झुकाव हमेशा प्रशासनिक सेवा की ओर रहा और उन्होंने निजी नौकरी छोड़कर आरएएस की तैयारी शुरू की. रंजन के पिता संतोष शर्मा डाक विभाग से अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं और माता वीणा देवी गृहिणी हैं. उनकी पत्नी स्वल्पा शर्मा दंत चिकित्सक हैं और जयपुर में प्रेक्टिस करती हैं.
परिवार के समर्थन और प्रोत्साहन ने रंजन को हर बार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. रंजन बताते हैं कि पहले प्रयास की सफलता ने आत्मविश्वास बढ़ाया. उनकी पत्नी, बहन और भाई ने हौसला दिया कि एक बार फिर पूरी मेहनत से कोशिश करनी चाहिए. परिवार के इस साथ ने रंजन को प्रेरित किया और उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से पढ़ाई में ध्यान लगाया.
उन्होंने बताया कि उनकी तैयारी पूरी तरह सेल्फ स्टडी पर आधारित रही. उन्होंने किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया. रोजाना 8 घंटे अध्ययन करने के साथ वे अखबार पढ़ते और सरकारी योजनाओं की जानकारी रखते थे. उनका कहना है कि एकाग्रता और निरंतरता ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. बिना किसी कोचिंग के दो बार रस परीक्षा को पास करके रंजन कुमार शर्मा ने बता दिए कि मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है.
रंजन की सफलता से गांव में जश्न का माहौल है. पिता संतोष शर्मा ने कहा कि रंजन ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा खुद पर भरोसा रखा. उनकी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास ने आज पूरे जिले का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. परिवार और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई.
First Published :
October 16, 2025, 16:12 IST
homerajasthan
बिना कोचिंग सफलता…झुंझुनूं के लाल का कमाल, RAS में चौथी रैंक पाकर रचा इतिहास