RAS Result 2023: सब इंस्पेक्टर के बेटे ने RAS में लहराया परचम, अब बनेंगे अधिकारी, ऐसे हासिल की सफलता

Last Updated:October 16, 2025, 08:47 IST
RAS Topper Success Story: सीकर के अखेपुरा गांव के संजीव कुमार गढ़वाल ने RAS 2023 परीक्षा में 423वीं रैंक हासिल की. उन्होंने रोजाना 9–10 घंटे पढ़ाई की और मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर सेल्फ स्टडी की. उनका सपना अब पूरा हुआ है और वे अब प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे.
ख़बरें फटाफट
सीकर. कहते हैं अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता है. वह अपनी मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल कर सकता है. कुछ ऐसा ही सीकर के संजीव कुमार गढ़वाल ने कर दिखाया है. इन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) परीक्षा 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है. संजीव कुमार गढ़वाल को इस परीक्षा में 423 वीं रैंक मिली है. वे मूल रूप से सीकर की अखेपुरा गांव के रहने वाले हैं.
वे इससे पहले भी एक बार RAS की परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन उसमें फसलता नहीं मिली. जिसके बाद पूरी जी जान से मेहनत की और दूसरे प्रयास में सफलता मिली. संजीव कुमार गढ़वाल ने बताया वे इससे पहले UPSC की परीक्षा में प्री और मैंस पास कर इंटरव्यू तक पहुंच चुके हैं. लेकिन इंटरव्यू में उन्हें सफलता नहीं मिली थी. संजीव ने बताया कि उनका अधिकारी बनने का जो सपना था जो अब पूरा हो चुका है.
रोजाना 9 से 10 घंटे करते थे पढ़ाई
मोबाइल और सोशल मीडिया से रखी दूरी
संजीव ने बताया कि इस पढ़ाई को दौरान उन्होंने मोबाइल से बिल्कुल दूरी रखी. वे इस दौरान सोशल मीडिया भी नहीं चलाते थे. उन्होंने बताया कि जब उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था तो वह कॉमिक्स पढ़ते थे. संजीव के पिता जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि वह कभी कभार दोस्तों के साथ भी समय बिताता था और घर आकर वापस पढ़ाई करने लग जाता था. पढ़ाई के दौरान कमरे को बंद कर लेता और कई घंटों तक लगातार बैठा रहता था.
इंटरव्यू में AI से संबंधित पूछे गए सवाल
संजीव कुमार बताते हैं कि वे बीटेक होल्डर हैं तो इस परीक्षा में इंटरव्यू के दौरान उनसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रशासन में उपयोग को लेकर सवाल पूछा गया. अधिकारियों ने जानना चाहा कि वे प्रशासनिक कार्यों में तकनीक का कैसे उपयोग करेंगे. साथ ही पंचायतीराज प्रणाली की विशेषताओं पर भी प्रश्न किए गए. संजीव ने बताया कि AI से शासन अधिक पारदर्शी, तेज और जनसुविधा केंद्रित बन सकता है. उन्होंने ग्रामीण प्रशासन की संरचना पर भी जानकारी दी.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 08:47 IST
homejobs
सब इंस्पेक्टर के बेटे ने RAS में लहराया परचम, इंटरव्यू में पूछा गया था ये सवाल