जीजा ने साली को 100 फीट गहरे कुएं में फेंका, 36 घंटे तक तड़पती रही सांप-बिच्छुओं के बीच

अलवर. राजस्थान (Rajasthan News) के अलवर (Alwar Crime News) में एक जीजा ने अपनी साल के साथ खौफनाक हरकत की. हत्या करने के इरादे से शख्स ने लड़की का गला घोंटा. जब सफल नहीं हुआ तो उसने युवती को 100 फीट गहरे अंधेरे कुएं में धकेल दिया. तकरीबन 36 घंटे लड़की सांप और बिच्छुओं को बीच तड़पती रही. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. पुलिस उसे अलवर जिला अस्पताल लेकर पहुंची. फिर उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. आरोपी जीजा की इस हरकत के पीछे की वजह क्या है, फिलहाल पुलिस ने इसका कोई खुलासा नहीं किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 साल की पीड़िता 2 मार्च को अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी. लड़की देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए. फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. लड़की के गुम होने की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. तब पुलिस को पता चला की आखिरी बार लड़की अपने जीजा के साथ देखी गई थी. फिर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.
पुलिस के सामने आरोपी बोला- साली को कुएं में फेंक दिया है
कड़ी पूछताछ में आरोपी टूट गया. उसने पुलिस को बताया कि पहले लड़की का गला दबाया. फिर उसे कुएं में फेंक कर फरार हो गया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कुएं के पास लड़की का जूता पड़ा था. फिर एसडीआरएफ की टीम लड़की के रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. टीम ने करीब 100 फीट गहरे कुएं से लड़की को बाहर निकाला. पुलिस का कहना है कि कुएं में सांप बिच्छु जैसे जहरीले जीव दिख रहे थे. रात का समय होने के कारण रेस्क्यू में परेशान आ रही छी. रस्सियों के सहारे लड़की को कुएं से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: दुल्हन कर रही थी इंतजार, शादी से ठीक पहले दूल्हे ने रखी ऐसी डिमांड, अब खोज रही पुलिस
पीड़िता के माता पिता मजदूरी करके घर चलाते हैं. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में मामले का खुलासा हो सकता है. इधर, परिजनों का कहना है कि बेटी की हालक स्थिर है. उसका इलाज जयपुर में किया जा रहा है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला है.
आपके शहर से (अलवर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Alwar News, Crime in Rajasthan, Rajasthan news