बेटी राशा थडानी संग वेकेशन एंजॉय कर रहीं रवीना टंडन, 49 की उम्र में ढा रही कमाल, फैंस बोले- ‘दो बहनें…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज से लाखों लोगों के दिलों पर आज भी राज करती हैं. 49 की उम्र में भी वह अपने लुक से सोशल मीडिया पर कहर ढाए रखती हैं. हाल ही में सामने आई फोटो में वह अपनी बेटी संग नजर आ रही हैं. फैंस उन्हें दो बहने बता रहे हैं.
अपनी एक्टिंग टैलेंट के दम पर रवीना ने अपनी अलग जगह बनाई है. आज इस उम्र में भी वह कई हिट फिल्मों में नजर आती हैं. हाली ही में एक्ट्रेस ने अपनी और अपने परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं. इन दिनों वह अपनी बेटी राशा थडानी के साथ हंगरी के बुडापेस्ट में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. इस दौरान की उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
तलाक की अफवाहों के बीच, सामने आया जया बच्चन का पुराना बयान, बोलीं- ‘अच्छा लगता है पीछे खड़ी रहकर सुनती हैं’
रवीना ने शेयर की बेटी संग लेटेस्ट पोस्टरवीना टंडन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ यूरोपीय शहर की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में खूबसूरत नजारों के बीच पोज देती हुई नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में रवीना ऑलिव ग्रीन को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं, और राशा ब्लैक जिपर और मैचिंग जॉगर्स के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप में दिखाई दे रही हैं. दोनों ने बालों को खुला छोड़ा है और नो मेकअप लुक को चुना है.
रवीना अक्सर अपनी बेटी संग फोटोज शेयर करती हैं.Instagram:officialraveenatandon
फैंस बोले दो बहनें लग रही हैंएक्ट्रेस ने जो दूसरी फोटो शेयर की हैं उसमें मां-बेटी की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. दोनों फोटोज में मां बेटी फ्रेंड्स की तरह नजर आ रही हैं. तीसरी तस्वीर में बुडापेस्ट का खूबसूरत नजारा है और चौथी तस्वीर में राशा और उनके दोस्त दिखाई दे रहे हैं. बाकी फोटोज में बुडापेस्ट की खूबसूरती और मां-बेटी के बीच का बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है.
फैंस दे रहे रिएक्शनइन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, ”ऑल इन ए डेज वर्क! हैशटैग बुडापेस्ट. रवीना की इन पोस्ट पर फैंस भी दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ ये दोनों बहनें फोटो में कितनी अच्छी लग रही हैं.’ कई यूजर्स तो एक्ट्रेस की इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘आप 49 साल की उम्र में भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं…”
रवीना ने अनिल थडानी से 22 फरवरी 2004 को उदयपुर में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं – बेटी राशा और बेटा रणबीर वर्धन. रवीना ने साल 1991 में सलमान खान की एक्शन फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
Tags: Bollywood news, Raveena Tandon
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 12:17 IST