Poonam Pandey again made a shocking post on Instagram | Poonam Pandey ने Instagram पर फिर किया चौंकाने वाला पोस्ट, फैंस हुए आगबबूला


सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी: पूनम पांडे
ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) पर पूनम ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, “सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.” अब लोगों को यही बात नहीं समझ आ रही कि पूनम कौन सी सच्चाई की बात कर रही हैं। उनके पोस्ट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अब बोलेगी मैं सच में मर चुकी हूँ’ दूसरे ने लिखा, ‘और भी कुछ बोलना बचा है क्या?’ तीसरे ने लिखा, ‘पूनम अब तुम्हें मरना ही होगा. हम श्रद्धांजलि वापस नहीं ले सकते’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अब कौन सा प्रैंक कर रही हो डर लग रहा है. पूनम पांडे स्टंट गर्ल.’
पूनम कर रही हैं ‘पब्लिसिटी स्टंट’: टीवी स्टार्स
दरअसल पूनम पांडे की ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) पर 2 फ़रवरी के एक पोस्ट में कहा गया, कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत गई हैं। ऐसे में यह खबर सबके लिए शॉकिंग थी। लेकिन जब पूनम ने सामने आकर खुलासा किया की वह जिंदा हैं। उन्होंने ये सब जागरूकता फैलाने के लिए किया था। जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई। कई बड़े टीवी स्टार्स ने उन्हें खरीखोटी सुनाई थी। ऐसे में पूनम को लेकर एक बार फिर अफवाहों गर्म है।