Ravindra Manch#theatre#playTheatre- ‘ ‘ – रवींद्र मंच पर ‘एक फूल दो मालिक’ का मंचन

रविन्द्र मंच मुख्य सभागार में आयाम संस्था की ओर से इतालवी लेखक कार्लो गोल्दोंनी के मशहूर नाटक ‘ए सर्वेंट ऑफ टू मास्टर्स] का हिन्दी रूपान्तरण ‘एक फूल दो मालिक’ का मंचन किया गया। नाटक का रूपान्तरण और निर्देशन रंगकर्मी संदीप लेले ने किया।।

जयपुर।
रविन्द्र मंच मुख्य सभागार में आयाम संस्था की ओर से इतालवी लेखक कार्लो गोल्दोंनी के मशहूर नाटक ‘ए सर्वेंट ऑफ टू मास्टर्स] का हिन्दी रूपान्तरण ‘एक फूल दो मालिक’ का मंचन किया गया। नाटक का रूपान्तरण और निर्देशन रंगकर्मी संदीप लेले ने किया।। नाटक की कहानी बेरोजगार किन्तु भोले बहादुर के आस पास घूमती है जब वह ज्यादा पगार और खाने के लालच में दो मालिकों की नौकरी एक साथ करने की कोशिश में मामले को पेचीदा बना लेता है, लेकिन सारी कारस्तानी उसके अकेले की नहीं होती, उसका एक मालिक दरअसल एक लड़की है और दूसरे मालिक की प्रेमिका भी है। हालांकि दोनों ही एक दूसरे की मौजूदगी से अनभिज्ञ हैं। कहानी का यही मोड कहानी में बेहद मजेदार परिस्थितियां पैदा करता हैं।
नाटक में सुजाता की दूसरी कहानी भी है जहां वह सेठ गेंदा सिंह से पहले कभी उधार लिए हुए 20 लाख वसूलना चाहती है और अपने फरार प्रेमी को बेगुनाह साबित करने के लिए सबूत भी जुटाना चाह रही है। इस सारे सिलसिले में निम्मी और बच्चू का प्यार भी है जो कि इस वसूली के चक्कर में खटाई में पड़ गया है। नाटक में बहादुर की भी प्रेम कथा है जो सेठ गेंदा सिंह की नौकरानी पर पहली ही नजर में फिदा हो गया है। नाटक में अंत में कार्लो गोल्दोनी ने अपनी चमत्कारी लेखनी से हंसाते हंसाते तीनों प्रेमियों जोड़ों को मिलाया है। नाटक में प्रकाश दायमा, राकेश दीक्षित, पल्लवी कटारिया, विपुल वशिष्ठ, ज्योति कटारिया, जेडी दुर्गा, सक्षम तिवारी, रितु शुक्ला, नरेश कुणाल, रीतेश श्रीमाल, रवि बांका,शाहजोर अली और संदीप लेले ने अभिनय किया।