Rajasthan
Raw settlement as it is… 200 feet wide road reduced to 20 percent, e | कच्ची बस्ती जस की तस… 200 फीट चौड़ी सडक़ 20 फीसदी तक सिमटी, एलिवेटेड रोड अभी सपना
जयपुरPublished: Aug 19, 2023 01:27:58 am
– जवाहर नगर-झालाना बाईपास पर बढ़ रहा वाहनों का दबाव, जेडीए मास्टर प्लान के अनुरूप सडक़ भी नहीं बनवा पाया
– बने रहते जाम के हालात
कच्ची बस्ती जस की तस… 200 फीट चौड़ी सडक़ 20 फीसदी तक सिमटी, एलिवेटेड रोड अभी सपना
जयपुर. सुनियोजित विकास का दावा करने वाले जेडीए अधिकारियों के कदम जवाहर नगर-झालाना बाईपास पर आकर रुक जाते हैं। यहां कच्ची बस्तियां जस की तस हैं। जेडीए जवाहर नगर बाईपास को मास्टर प्लान के अनुरूप नहीं बनवा पाया। झालाना बाईपास पर सडक़ किनारे अस्थायी अतिक्रमण यातायात में बाधा बने हुए हैं। आलम यह है कि जवाहर नगर बाईपास की सडक़ मास्टर प्लान में 200 फीट की है, लेकिन मौके पर यह 40 फीट ही है। अब एलिवेटेड रोड का प्लान बनाया गया है, लेकिन यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।