Tech

AI फीचर्स और लाइव ट्रांसलेशन सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए Ray-Ban मेटा ग्लासेस, जानें क‍ितनी है कीमत- Hindi

Last Updated:May 13, 2025, 12:15 IST

Ray-Ban ने भारत में अपने नए मेटा ग्लासेस लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत ₹29,990 रखी गई है. ये ग्लासेस कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें एआई सपोर्ट और लाइव ट्रांसलेशन शामिल हैं. AI फीचर्स और लाइव ट्रांसलेशन सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए Ray-Ban मेटा ग्लासेस

रे-बैन मेटा के स्‍मार्ट चश्‍मे भारत में लॉन्‍च

हाइलाइट्स

Ray-Ban ने भारत में मेटा ग्लासेस लॉन्च किए, कीमत ₹29,990 है.ग्लासेस में एआई सपोर्ट और लाइव ट्रांसलेशन फीचर है.यूजर्स वॉयस कमांड से लाइव ट्रांसलेशन और कॉलिंग कर सकते हैं.

नई द‍िल्‍ली. मेटा प्लेटफॉर्म्स ने मंगलवार को भारत में अपने रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर द‍िए हैं. इनकी कीमतें 29,900 रुपये से शुरू होती हैं. रे-बैन की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर अब ओपन है और ये कलेक्शन 19 मई से वेबसाइट और देशभर के प्रमुख ऑप्टिकल और सनग्लास रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्ट ग्लासेस सबसे पहले सितंबर 2023 में यू.एस. मार्केट के लिए पेश किए गए थे. EssilorLuxottica के साथ साझेदारी में डेवलप किए गए इन ग्लासेस में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, बिल्ट-इन ओपन-ईयर स्पीकर्स और माइक्रोफोन्स लगे हैं.

ट्रांसलेशन की सुव‍िधा

इन चश्‍मों में लाइव ट्रांसलेशन की सुव‍िधा भी है. हालांक‍ि कुछ जगहों पर रेबैन ये सुव‍िधा दे रहा था, लेक‍िन अब इस ट्रांसलेशन फीचर को उन सभी बाजारों में फैलाया जा रहा है, जहां स्मार्ट चश्मे उपलब्ध हैं. यह अंग्रेजी और स्पेनिश, फ्रेंच, और इटालियन जैसी भाषाओं के बीच रियल-टाइम स्पीच ट्रांसलेशन को सपोर्ट करता है. इसके लिए बस एक साधारण वॉयस कमांड देना होता है: “Hey Meta, start live translation.”

यूजर्स अनुवादित ऑडियो को चश्मे के ओपन-ईयर स्पीकर्स के माध्यम से सुन सकेंगे और बातचीत के टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन भी देख सकेंगे. डाउनलोड करने योग्य भाषा पैक ऑफलाइन ट्रांसलेशन को भी सक्षम बनाते हैं, जिससे वाई-फाई कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती.

कॉल‍िंग की सुव‍िधा 

इसके अलावा, मेटा इंस्टाग्राम इंटीग्रेशन को बढ़ा रहा है, जिससे यूजर्स सीधे मैसेज, फोटो भेज और प्राप्त कर सकते हैं. कि चश्मे के बीच से सीधे वॉयस या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. “हे मेटा, इंस्टाग्राम पर लिसा को एक संदेश भेजें” कहकर, यूजर्स अपने फोन का उपयोग किए बिना ऐप के जर‍िए आसानी से बात कर सकते हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

New Delhi,Delhi

hometech

AI फीचर्स और लाइव ट्रांसलेशन सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए Ray-Ban मेटा ग्लासेस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj