Rajasthan

DU के इस कॉलेज से UG, PG, IAS की नौकरी के बाद बनें RBI गवर्नर, अब PMO में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी 

Last Updated:February 22, 2025, 19:23 IST

पूर्व IAS और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव-2 बनाया गया है. वह 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के पूर्व IAS ऑफिसर हैं. उन्होंने तमिलनाडु और केंद्र सरकार में कई अहम पदों पर अपनी स…और पढ़ेंDU से UG,PG, IAS की नौकरी के बाद बनें RBI गवर्नर, PMO में मिली बड़ी जिम्मेदारी

RBI Former Governor शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव-2 बनाया गया है.

हाइलाइट्स

पूर्व IAS शक्तिकांत दास को PM के प्रधान सचिव-2 बनाया गया है.RBI गवर्नर रह चुके हैं शक्तिकांत दास.कोविड-19 में अर्थव्यवस्था को स्थिर रखा.

PM Principle Secretary Story: आईएएस की नौकरी (Sarkari Naukri) पाना यूं ही लोगों का सपना नहीं होता है. इस नौकरी में रिटायरमेंट के बाद भी कई तरह के पद पर काम करने का मौका मिलता है. ऐसे ही एक पूर्व IAS के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिटायरमेंट के बाद RBI के गवर्नर बने थे. अब उन्हें सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्त किया है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम शक्तिकांत दास है.

RBI के रहे गवर्नरकैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यभार संभालने के दिन से उनकी नियुक्ति प्रभावी करने का आदेश दिया है. उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक रहेगा. पूर्व आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा 11 सितंबर 2019 से प्रधानमंत्री के पहले प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं. अब शक्तिकांत दास उनके साथ मिलकर कार्य करेंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएटपूर्व IAS ऑफिसर और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 फरवरी, 1957 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हुई. उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा करके IAS ऑफिसर बनें. वह 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं. बाद में वह तमिलनाडु और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

आरबीआई गवर्नर के रूप में भूमिकाशक्तिकांत दास ने दिसंबर 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला. उनके कार्यकाल में कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखा. जियोपॉलिटिकल टेंशन्स एंड हाई इन्फ्लेशन जैसी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया. उनके लीडरशिप को आर्थिक सुधारों के लिए व्यापक रूप से सराहा गया है.

सम्मान और उपलब्धियांपूर्व IAS शक्तिकांत दास को वर्ष 2021 में उत्कल विश्वविद्यालय ने लोक प्रशासन में उनके योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स (D.Litt) से सम्मानित किया था. शक्तिकांत दास की नई भूमिका में उनकी प्रशासनिक विशेषज्ञता और वित्तीय अनुभव प्रधानमंत्री कार्यालय को मजबूत करने में मददगार होगी.

ये भी पढ़ें…ICSI CS 2024 का रिजल्ट icsi.edu पर इस दिन होगा जारी, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी की भरमार, बस चाहिए है ये डिग्री, बेहतरीन पाएं मंथली सैलरी


First Published :

February 22, 2025, 19:23 IST

homecareer

DU से UG,PG, IAS की नौकरी के बाद बनें RBI गवर्नर, PMO में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj