Rajasthan
RBI withdraw 2000 Currency: Know what is the Tuesday and election connection of demonetization | RBI withdraw 2000 Currency: RBI का आपरेशन Clean Note का बजरंग प्रहार, जानिए क्या है नोटबंदी का मंगलवार और चुनावी कनेक्शन
जयपुरPublished: May 19, 2023 08:39:18 pm
RBI withdraw 2000 Currency: भारतीय रिजर्व बैंक ने देर शाम आतंकियों और भ्रष्टाचारियों पर एक बार फिर से बजरंग प्रहार कर दिया है। आपरेशन क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोट को 30 सितंबर से बंद करने का फैसला दे दिया है।
RBI withdraw 2000 Currency
RBI withdraw 2000 Currency : भारतीय रिजर्व बैंक ने देर शाम आतंकियों और भ्रष्टाचारियों पर एक बार फिर से बजरंग प्रहार कर दिया है। आपरेशन क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोट को 30 सितंबर से बंद करने का फैसला दे दिया है। इसके साथ अब कोई भी बैंक 2000 रुपए का नोट अपने ग्राहक को जारी नहीं करेगा। 23 मई से लोग इसे बैंकों में जमा तो कर पाएंगे लेकिन इसका भुगतान बैंक से नहीं ले पाएंगे।